नीट की परीक्षा को लेकर उठते सवालों पर क्या बोले एनटीए के डीजी

कैरियर ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट’ को लेकर उठ रहे सवालों के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर पेपर लीक की अटकलों को ख़ारिज किया है.

सुबोध कुमार ने कहा है कि नीट की परीक्षा के दौरान 6 एग्जाम सेंटर पर करीब 1600 छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

सुबोध कुमार ने कहा, “कुछ सेंटर्स पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से टाइम लॉस्ट हुआ. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक़ ऐसी शिकायत पर छात्रों को अतिरिक्त नंबर दिए जाते हैं. कुछ छात्रों को 718 और 719 नंबर मिले. इसी वजह से 6 स्टूडेंट टॉपर बन गए.”

उन्होंने कहा, “देश में कहीं भी पेपर लीक नहीं हुआ है. सवाई माधोपुर के एक सेंटर में गलत हिंदी और इंग्लिश का पेपर बांटने की वजह से एक समस्या खड़ी हुई. हमने तुरंत कार्रवाई की. सभी बच्चे सेंटर के अंदर ही थे.”

सुबोध कुमार ने कहा, “एग्जाम की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही है. हम छात्रों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पूरे देश में एग्जाम पूरी ईमानदारी के साथ हुआ है.”

4 जून, 2024 को नीट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद ऐसे कई दावे सामने आए हैं कि इस परीक्षा का आयोजन ठीक तरह से नहीं हुआ है. नीट का एग्जाम 5 मई को हुआ था.