पटना लॉ कॉलेज कैंपस में छात्र हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी हुई है.
गिरफ़्तार चंदन कुमार खुद भी छात्र हैं और वो जैक्सन हॉस्टल में रहते हैं. चंदन कुमार पटना से सटे बिहटा के अम्हारा गांव के रहने वाले हैं.
सिटी एसपी भारत सोनी के कार्यालय की तरफ़ से बयान के मुताबिक़, “घटना की वजह पुराना विवाद है. अभियुक्तों ने इस घटना को साज़िश करके अंजाम दिया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए तकनीकी और अन्य स्रोतों से सूचना इकठ्ठी करके लगातार छापेमारी की जा रही है और सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.”
यह भी पढ़ें : पटना में पत्रकार पुत्र की पीट पीट कर नृशंस हत्या, परीक्षा केंद्र के पास दिया वारदात को अंजाम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पटना के बीएन कॉलेज, जहां का हर्ष राज छात्र था, वहां बीते साल डांडिया नाइट का आयोजन किया गया था. उसी दौरान हुए विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
बता दें कि पटना लॉ कॉलेज कैंपस में 22 साल के छात्र हर्ष राज की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी.
सोमवार को दोपहर एक बजे के आसपास हुई इस हत्या के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है और मंगलवार को यूनिवर्सिटी और कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया है.
मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज के पास का बताया जाता है. हर्ष के पिता अजीत कुमार एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के वैशाली प्रखंड के रिपोर्टर बताए जाते हैं जबकि हर्ष पटना विश्वविद्यालय के बी एन कॉलेज का छात्र था.