छपरा: अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार 

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा. गुप्त सूचना के आधार पर गरखा थाना अंतर्गत भैंसमारा नहर के पास की गई छापामारी में चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सारण पुलिस को कामयाबी मिली है l सोमवार को सदर डीएसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आशय की जानकारी दी l डीएसपी ने प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार को बीती रात गरखा थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि भैंसमारा नहर के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं l सूचना मिलने के तुरंत बाद गरखा थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा छापामारी की गई, जिसमें चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है l जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे l

अवैध हथियार भी बरामद : डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि गिरफ्तार अपराधिओं के पास से दो देसी कट्टा, चार गोली,एक विक्रांत मोटरसाईकिल,10000 नकद, 5 मोबाईल एवं एयरबैग जिसमें एक रजिस्टर तथा एक आधार कार्ड जप्त किया गया है l गिरफ्तार अपराधियों से पूछ-ताछ के क्रम में स्वीकार किया  कि गरखा थाना अंतर्गत 17  मई को सीएसपी लूट कांड में संलिप्त थे l सदर डीएसपी राज किशोर सिंह के अनुसार सीएसपी लूट कांड में चार लाख 10000  की राशि इन अपराधियों द्वारा लूटी गई थी l

कई वारदातों में है संलिप्तता : डीएसपी ने यह भी बताया कि सीएसपी लूट कांड में लूटे गए एयरबैग और सीएसपी का रजिस्टर भी बरामद कर लिया गया है l इसके अलावा लूट कांड में किया गया मोबाईल प्रयोग को भी बरामद कर लिया गया है l गिरफ्तार अपराधियों  के विरुद्ध गरखा थाना कांड संख्या 294/ 24 दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है l

गिरफ्तार अपराधियों का है आपराधिक रिकार्ड: गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड रहा है l जिसमें दंगल राय पिता बजरंगी राय, ग्राम खोरी पाकर गरखा के विरुद्ध गरखा थाना में पांच केस दर्ज है l दूसरा आकाश कुमार पिता गिरधारी राय, ग्राम भेल्दी के विरुद्ध भेल्दी एवं गरखा थाने में दो मुकदमा दर्ज है l तीसरा अपराधी सोनू कुमार पिता संजय शर्मा, ग्राम मुरली सिरसिया थाना भेल्दी का भी अपराधी इतिहास रहा है, गरखा थाना कांड संख्या 284/ 24 में सम्मिलित है l जबकि चौथा अपराधी सोनू पासवान पिता लंबू पासवान, ग्राम बहेरवा गाछी नयागांव के विरुद्ध गरखा एवं नयागांव थाना में दो केस दर्ज है l  वहीं फरार अपराधी मंगल कुमार उर्फ जानू पिता संतोष साह, ग्राम मणि सिरसिया थाना अमनौर, प्रीतम कुमार पिता उपेंद्र राय उर्फ व्यास ग्राम जहरी पकड़ी, थाना अमनौर तथा मनीष कुमार पिता मौजी लाल राय, ग्राम कुदरवाधा थाना गरखा को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है l

छापेमारी में ये पुलिस पदाधिकारी थे शामिल : प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित एसआईटी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष गरखा शशि रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अमान अशरफ गरखा, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार थानाध्यक्ष भेल्दी, प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार गरखा, प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक सूर्यकांत कुमार गरखा, प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार गरखा तथा डी आईयू सारण आदि शामिल थे.

बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं)