Bihar Crime: राजधानी पटना से लगभग 30 किलोमीटर दूर मसौढ़ी में आज देर शाम अज्ञात बंदूक धारियों ने भारतीय जनता पार्टी के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार और भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में राम कृपाल बाल-बाल बच गए ।लेकिन उनके साथ कार में सवार एक व्यक्ति का सर फट गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री यादव आज देर शाम मसौढ़ी के तिनेरी गांव से निकलकर पटना की ओर आ रहे थे कि अचानक जमालपुर गांव के पास उनके काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी गई ।जानकारों का कहना है कि फायरिंग करने वालों के निशाना राम कृपाल यादव थे ।लेकिन वह किसी तरह बाल बाल बच गए।

गौरतलब है कि मसौढ़ी में श्री यादव अपने समर्थकों से मिलने गए थे। घटना की जानकारी मिलते हैं मसौढ़ी पुलिस घटनास्टर पर पहुंची और फायरिंग करने वाले हमलावरों के गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकाने पर छापामारी की जा रही है।
बता दें कि रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती के खिलाफ चुनाव लड़ें हैं। वहीं, कूछ दिनों पहले एक रैली में रामकृपाल यादव लालू परिवार पर बरसते हुए दावा किया था कि उनका परिवार उनकी प्रगति की परिभाषा के तहत विकसित हुआ है। मीसा भारती को निशाने पर लेते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने (मीसा भारती ने) अपने सांसद कोटे से 15 करोड़ रुपये की जो राशि मंजूर की थी उसका अधिकांश हिस्सा नालंदा में निवेश किया गया था, पाटलिपुत्र में नहीं।