छपरा: इंस्टाग्राम से प्यार, फिर गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Chapra crime : इंस्टाग्राम पर प्यार का आजकल ट्रेंड हो चला है. लेकिन, इस प्यार में धोखे बहुत है. इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद एक गैंगरेप की घटना सामने आई है. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत पीएन सिंह कॉलेज के पीछे का है. पीड़ित लड़की जहां छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली है वहीं चारो आरोपी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर एवं श्याम चक मोहल्ला के रहने वाले हैं.

सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद युवती एवं आरोपी दोनों को मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया है, जहां उनका मेडिकल जांच किया जा रहा है.

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती फिर प्यार बढ़ा तो लगे छुपकर मिलने

बताते चलें कि उक्त युवती इंस्टाग्राम पर रील बनाने को लेकर चर्चित है और इंस्टाग्राम पर ही उसका ब्रह्मपुर के एक लड़के से दोस्ती हुई और दोस्ती के बाद धीरे-धीरे प्यार बढा तो मिलना जुलना भी शुरू हो गया. लेकिन फिर जो हुआ वह काफी शर्मनाक है. उस लड़की के साथ चार लड़कों के द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आई और इस मामले में पीड़िता के द्वारा भगवान बाजार थाना में गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पीड़िता ने कहा प्रैक्टिकल देकर आ रही थी तो ब्रह्मपुर से उठाकर ले गए

सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान पीड़िता ने बताया कि वह एक कॉलेज में प्रैक्टिकल की परीक्षा देकर लौट रही थी, तभी ब्रह्मपुर पुल के समीप उसके इंस्टाग्राम का एक दोस्त मिल गया और वह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे साथ लेकर पीएन सिंह कॉलेज के पीछे चला गया, जहां उनके द्वारा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है.