छपरा: दरवाजे पर कचरा फेकने के विवाद में मारपीट, माँ-बेटी जख्मी

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में हुई मारपीट में तीन महिलाएं जख्मी हो गईं। पहली घटना में दरवाजे पर कचरा फेंकने के विवाद में माँ-बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की है। बताया जाता है कि मिर्जापुर में दरवाजे पर कचरा फेकने के विवाद में हुई मारपीट में महिला और उसकी बेटी जख्मी हो गई। जख्मी महिला गुलगुल महतों की पत्नी बबीता देवी बताई जाती हैं। घटना को लेकर घायल महिला ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में कहा है कि उसकी गोतनी मानती देवी ने उसके दरवाजे पर कचरा फेंक दिया था। इसके लिए उसने मना किया तो वह गाली देने लगी। बाद में उसके घर से ममता कुमारी, सुनिता कुमारी, गोलू कुमार, सुमीत कुमार, मुकेश महतों ने मिलकर मारपीट शुरु कर दी । इस दौरान दाब से हमला किया गया जिससे उसका सिर कट गया और खून बहने लगा। जब उसकी बेटी अंजली कुमारी बीच बचाव करने आई तो सभी आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट किया और उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दोनों जख्मी का इलाज मढ़ौरा सरकारी अस्पताल में कराया गया है। 

आपसी विवाद में‌ मारपीट, महिला जख्मी

मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक महिला जख्मी हो गई। जख्मी प्रदीप कुमार यादव की पत्नी कलावती देवी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में अपने पटीदार कृष्णा राय, धनावती देवी, गुड़िया देवी, रितु कुमारी, नीतु कुमारी को आरोपित किया है।‌प्राथमिकी में कहा है कि सभी मिलकर उसके पास आए और गाली देने लगे। मना करने पर सभी ने मिलकर मारपीट शुरु कर दिया जिसमें वह जख्मी हो गई। जब बीच बचाव करने उसकी बेटी प्रीति कुमारी आई तो सभी ने मिलकर उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट किया, जिससे वह भी जख्मी हो गई। दोनों जख्मी मां – बेटी का मढ़ौरा सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया है। 

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)