छपरा: बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूल जा रहे शिक्षक को रौंदा, मौत 

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा. सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई है. उन्हें ओवरलोडेड बालू लेकर भाग रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर वाले ने रौंद दिया. जिसके बाद ट्रैक्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. घटना जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत जलालपुर-खरीदाहा भिट्टी रोड पुल के समीप की है. जहां शिक्षक की मौत मौके पर हुई है.

वहीं घायल ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है, जिसे पुलिस के हवाले किया गया है. मृत शिक्षक की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा चांदपुर गांव निवासी वकील प्रसाद राय के 42 वर्षीय पुत्र सुभाष प्रसाद राय के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में मातम पसर गया.

वहीं भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

इस घटना के संबंध में शिक्षक है परिवार वालों ने बताया कि वह बाइक से प्राथमिक विद्यालय में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. उस बीच जलालपुर-खरीदाहा भिट्टी रोड पुल के समीप ओवरलोड बालू लेकर भाग रहे ट्रैक्टर ने उनको रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हुई है.

बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं)