Train Accident: उड़ीसा में भीषण ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

Coromandel Express Derails: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। सीपीआरओ दक्षिण रेलवे ने मीडिया से कहा कि ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हालांकि विस्तृत विवरण आना बाकी है।

स्पेशल रिलीफ कमिशन ऑफिस ने मीडिया को बताया कि तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। बालासोर के कलेक्टर को भी सभी जरूरी व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर SRC को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। 

ये ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से कोलकाता के शालीमार रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा के बालासोर के आस-पास किसी मालगाड़ी से टकरा गई।