Chapra News : छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौके पर मौत

जिलानामा ताज़ा खबर
SHARE

Chapra News : (छपरा)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत मौके पर हो गई. गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर नयका बाजार के समीप अनियंत्रित वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. मृतक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी स्वर्गीय शिव कुमार सिंह के 42 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शैलेंद्र एक ड्राइवर के रूप में छपरा के किसी प्रोफ़ेसर के यहां काम करता था. वह सुबह में बाइक से छपरा रहा था. इसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत पहाड़पुर नयका बाजार के समीप किसी अनियंत्रित वाहन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

वहीं दूसरी घटना में शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत फोरलेन पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत मौके पर हो गई. मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी जय मंगल राम का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार राम बताया गया है. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है.

घटना के संबंध में बताया था कि दीपक बीती देर रात्रि बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसी बीच फोरलेन पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी मौत मौके पर हो गई.

वहीं सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर वालों में कोहराम मच गया.