Bihar Political News Live: नई सरकार फिर नीतीशे कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

ताज़ा खबर बिहार राजनीति
SHARE

Bihar Political Crisis Live Updates (28 January 2024) : बिहार में अब बीजेपी और JDU के बीच सबकुछ तय हो चुका है। आज सुबह 10 बजे एक अणे मार्ग पर सीएम आवास में JDU विधायक दल की बैठक होगी। इसमें पार्टी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को नेता चुन लिया जाएगा। साथ ही सारे निर्णयों के लिए उन्हें अधिकृत कर दिया जाएगा। अगर सबकुछ सही रहा तो 99 फीसदी संभावना है कि बिहार में आज ही सत्ता परिवर्तन हो जाएगा। नीतीश की एनडीए सरकार में शपथ को लेकर अभी समय नहीं तय किया गया है। लेकिन हमारे सूत्र के मुताबिक अगर सबकुछ सही रहा तो ये आज शाम 5 बजे के आसपास हो सकता है।

मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा कोटे से दो उप मुख्यमंत्री के शपथ लेने की संभावना है। शपथ ग्रहण में गृहमंत्री अमित शाह या फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल होने की चर्चा है। वहीं आज भी बैठकों का दौर जारी रहेगा। सुबह 9 बजे भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। सुबह दस बजे पार्टी के सभी विधायकों को भी बुला लिया गया है। वहीं सुबह दस बजे से जदयू विधानमंडल दल की बैठक भी रखी गई है, जिसमें नीतीश कुमार पार्टी नेताओं को अपने निर्णय से अवगत करायेंगे। इस बैठक में साढ़े दस बजे के बाद भाजपा के विधायक जुड़ेंगे तथा यह बैठक एनडीए विधायक दल की बैठक में तब्दील हो जाएगी। 

Bihar Politics LIVE: सम्राट चौधरी चुने गए बीजेपी के नेता

पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से लोगों के कल्याण के लिए बीजेपी, जेडीयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। राज्य में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता, विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है।

10:58 AM (2 मिनट पहले) Bihar Politics: राजभवन के लिए निकले सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं. जहां जाकर वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे. सारे घटनाक्रम को देखते हुए राजभवन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

10:34 AM (20 मिनट पहले)

Nitish Kumar ने विधायक दल की बैठक में किया इस्तीफे का ऐलान

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक में इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है. बैठक के बाद वह कुछ ही देर में इस्तीफा देने के लिए राजभवन के लिए रवाना होने वाले हैं जहां जाकर वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे

Sun, 28 Jan 2024 09:03 AM

Bihar Political News Live: सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई, थोड़ी देर में जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक

Bihar Political News Live: मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुबह 10 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होनी है। सीएम आवास में विधायकों के भोज की भी तैयारी है।

  • 08:46 AM,Jan 28 2024 बिहार में सियासी उलटफेर की आज ही पूरी संभावना सूत्रों ने दावा किया है कि सीएम नीतीश कुमार 90 कदमों की दूरी आज ही नाप सकते हैं और बिहार में सियासी उलटफेर करीब-करीब तय है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग के मेन गेट से राजभवन की दूरी इतनी ही यानी सिर्फ 90 कदम है। सूत्रों ने बताया कि राजभवन में राज्यपाल से मिलने का समय भी ले लिया गया है। जो दोपहर में लंच से पहले का है।
  • 08:45 AM,Jan 28 2024 जेपी नड्डा आज दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे पटना बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पटना आने का भी कार्यक्रम तय हो चुका है। वो आज यानी 28 जनवरी की दोपहर 3 बजे विशेष विमान से पटना पहुंच जाएंगे। संभावना है कि लोजपा रामविलास अध्यक्ष चिराग पासवान भी उनके साथ आएंगे। इसके बाद के साढ़े चार घंटे तक जेपी नड्डा पटना में ही रहेंगे। इसके बाद शाम साढ़े 7 बजे जे पी नड्डा वापस उसी विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं)