छपरा। सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग मारपीट की घटनाओं में दर्जनभर लोग घायल हो गये। घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहाॅ से करीब आधे दर्जन घायलों की स्थिति नाजुक देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ अनंत नारायण कश्यप ने बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।
मशरक स्टेशन रोड में हुई मारपीट की घटना में आधे दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में एक पक्ष के मशरक के राजलक्ष्मी मैरेज हाॅल के ब्यस्थापक अंटू सिंह एवं राजकुमार सिंह जबकि दूसरे पक्ष के मशरक स्टेशन रोड निवासी मदन सिंह 70 एवं उनकी पत्नी सुशीला देवी 65 तथा पुत्र राजेश कुमार सिंह 40, श्याम कुमार सिंह 35 बताया जाता है। सभी घायलों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना का कारण जमीनी विवाद होना बताया जाता है ।
उधर, मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत सनकौली गांव में दो पक्ष के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के नगीना मांझी के 70वर्षीय पत्नी चुनमुना कुंवर एवं 25वर्षीय पुत्री रीना कुमारी जबकि दूसरे पक्ष के रामानंद मांझी के 45वर्षीय पत्नी मंजू देवी एवं 15वर्षीय पुत्री पायल कुमारी का इलाज मशरक सीएससी में चल रहा है। घटना का कारण आपसी विवाद होना बताया जाता है ।
वहीं, बंगरा गांव में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई जिसे मशरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाॅ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ अनंत नारायण कश्यप इलाज कर रहे है। घटना के बाद थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।