JDU Meeting Live updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अटकलों के मुताबिक ललन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए उनके नाम का प्रस्ताव रखा था जिसे सबने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वीकार कर लिया। नीतीश ने भी पार्टी नेताओं की भावना के मुताबिक अध्यक्ष पद की बागडोर संभाल ली है ।
नीतीश इससे पहले 2016 से 2020 तक जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके बाद आरसीपी सिंह और आरसीपी की बगावत के बाद ललन सिंह जेडीयू के अध्यक्ष बने थे। ललन सिंह आज सुबह नीतीश कुमार के आवास गए थे जहां से दोनों एक ही कार से पार्टी की मीटिंग के लिए कन्स्टीट्यूशन क्लब पहुंचे थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी। जदयू की दोनों माीटिंग में और भी फैसले हो सकते हैं ।
JDU Meeting Live: नीतीश के अध्यक्ष बनने से जेडीयू कार्यकर्ताओं में उत्साह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर फैसला लिए जाने के बाद ही जदयू प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी। सभी नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।
JDU Meeting Live: नीतीश के मन में आखिर क्या है?
जेडीयू नेतृत्व में हुए बदलाव के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आखिर नीतीश कुमार के मन में क्या चल रहा है। ललन सिंह का जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना और नीतीश द्वारा पार्टी की कमान अपने हाथ में लेना आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम माना जा रहा है। पार्टी का दावा है कि इसका इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मगर राजनीतिक जानकारों के अनुसार खरमास के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है ।
बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप (यहां क्लिक कर सकते हैं)