छपरा: 12.51 करोड़ रुपये से मशरक व 7 करोड़ की लागत से एकमा जंक्शन का होगा विकास

ताज़ा खबर बिहार
SHARE



छपरा। अमृत भारत योजना के तहत मशरक जंक्शन के विकास कार्य पर 12 करोड़ 51 लाख एवं एकमा स्टेशन के विकास के लिए 7 करोड़ 51 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मामले में आपकों बता दें कि महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रेलमंत्री भारत सरकार से मिल महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मशरक जंक्शन और एकमा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कराया।

पूर्वोत्तर रेलवे से आरटीआई से सोनौली गांव निवासी अक्षय कुमार सिंह के द्वारा मांगे गए जबाब में मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ने जारी पत्र में बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा थावे रेलखंड पर अवस्थित मशरक जंक्शन और छपरा सिवान रेलखंड पर अवस्थित एकमा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत अभियान में शामिल किया गया है जिसमें मशरक जंक्शन पर अमृत भारत योजना में विकास कार्य पर 12 करोड़ 51 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे

वहीं एकमा रेलवे स्टेशन पर 7 करोड़ 48 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। विकास कार्यों में स्टेशन भवन के स्वरूप में सुधार, प्लेटफार्म,यात्री शेड, पब्लिक शौचालय,वाटर बूथ,एप्रोच सड़क, सर्कुलेटिंग एरिया, पक्की फेसिंग समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैनेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था.।

मामले में भाजपा मंडल मशरक अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा और वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय ने कहा कि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के अथक प्रयास से मशरक जंक्शन और एकमा रेलवे स्टेशन को भारत अमृत स्टेशन योजना में शामिल कराया गया इसके लिए सभी लोगों के तरफ से धन्यवाद

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)