छपरा: दीवार पर चढ़ गई मुर्गी तो भिड़ गए दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट में 9 घायल

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा: जमीनी विवाद में भिड़ गए दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट में 9 लोग घायल हो गए। घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव की है। गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में 9 लोग घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। घायलों में ध्रुप मांझी,भागमनी कुंवर,सोनाली कुमारी, जितेन्द्र मांझी, राजेश मांझी,सविता देवी,सरिता देवी, गीता देवी,मीरा देवी शामिल हैं।

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं, 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद पहले से चल रहा है उसी में मुर्गी के दूसरे के दीवाल पर चढ़ जाने को लेकर बकझक शुरू हुई और फिर जमकर मारपीट हो गई।

उधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। जहा चिकित्सक ने तीन की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)