CDS Vipin Rawat: सीडीएस विपिन रावत का चॉपर क्रैश 14 लोग थे सवार, देखें वीडियो और जानें हर अपडेट

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

CDS Vipin Rawat: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Vipin Rawat) का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर (Kunnur News) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। चौपर के क्रैश (CDS VipinRawat Chaupar Crash) होने के बाद उसमें आ लग गई, जिसमें 4 अफसरों के शहीद होने की खबर है।

इसके अलावा तीन लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। इस चौपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग मौजूद थे। वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गये हैं।

इस बीच, चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में चार अधिकारियों की मौत हो गई है। इसके अलावा तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। फिलहाल सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी की हालत के बारे में कोई अपडेट सेना की ओर से नहीं दिया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चार शव बरामद किए गए हैं और तीन घायलों को निकाला गया है।

इस बीच खबर है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चौपर के क्रैश होने की घटना की पूरी जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से ली है। कैबिनेट मीटिंग के दौरान उन्होंने हादसे की जानकारी ली। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह इस घटना को लेकर कुछ ही देर में संसद में बयान देंगे।

हिंदुस्तान ऑनलाइन ने लिखा है कि सूत्रों ने कहा कि हेलिकाप्टर में 14 लोग सवार थे। शेष सात लोगों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। खबर के मुताबिक एक लेक्टर सीरीज में हिस्सा लेने के लिए बिपिन रावत जा रहे थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस सम्बंध में ट्वीट कर अपनी चिंता व्यक्त की है।

इस बीच तमिलनाडु के वन मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग बुरी तरह से जख्मी हैं।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ विपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का हेलिकॉप्टर (Helicopter) कुन्नूर (Kunnur) के पास क्रैश (Crash) हो गया है। उनके साथ पत्नी और कई सीनियर अफसर भी यात्रा कर रहे थे। बता दें कि ये हेलिकाप्टर MI 17 सीरीज का रूसी कॉपर है, जिसका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर के तौर पर होता है। भारत में इस सीरीज के करीब 150 हेलिकॉप्टर हैं। 03 हफ्ते पहले ही अरुणाचल में इस सीरीज का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था लेकिन चालक दल बाल-बाल बच गया था।