पटना। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, परीक्षा में हुई कदाचार एवं अनियमितताओं से संबंधित दर्ज काण्डों के त्वरित एवं गुणवतापूर्ण अनुसंधान हेतु श्री मानवजीत सिंह ढ़िल्लो, पुलिस उप महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, के सीधे नियंत्रण में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है।
आर्थिक अपराध इकाई (बिहार) के ADG नैयर हसनैन खान द्वारा उक्त मामले में विभिन्न जिलों में दर्ज काण्डों की समीक्षा की गई। अब तक इस मामले में कुल 74 प्रथामिकी दर्ज किये गये हैं। इन सभी काण्डों को हस्तगत कर आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है।
श्री मानवजीत सिंह ढ़िल्लो के सीधे नियंत्रण में गठित विशेष SITके सहयोग हेतु श्री सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, EOU रहेंगे। इस एसआईटी (SIT) टीम में 06 पुलिस उपाधीक्षक, 13 पुलिस निरीक्षक एवं 02 पुलिस अवर निरीक्षक के कोटि के पदाधिकारी को रखा गया है। सभी काण्डों के निरंतर अनुश्रवण एवं समीक्षा के उपरांत दोषियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
