Asian Games Day 8 Live Updates, Today Live, Scores, Schedule:
भारत के लिए रविवार का दिन मेडल के लिहाज से काफी अच्छा रहा. भारतीय टीम में शामिल पृथ्वीराज टोन्डईमैन, क्यानन चेनाई और जोरावर सिंह संधू ने इस गेम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इन खिलाड़ियों ने 361 का स्कोर हासिल किया.
वहीं महिलाओं ने ट्रैप शूटिंग के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया.
Asian Games LIVE updates : 9 AM
भारत की स्टार गोल्फर अदिति अशोक ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. अदिति एशियाई खेलों में गोल्फ में कोई पदक हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. अदिति अशोक ने गोल्फ में जीता सिल्वर मेडल. पहली बार भारत के किसी गोल्फर ने एशियन गेम्स में मेडल जीता है..
चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में 1 अक्टूबर आठवां दिन है. एशियन गेम्स 2023 का 7वां दिन भारत के लिए बेहद ही शानदार रहा है. भारत ने दो गोल्ड के साथ एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं 8वें दिन भी उम्मीद है कि मेडल की बरसात होगी.
पदक तालिका का ताजा अपडेट
चीन – 200 मेडल (105 गोल्ड, 63 ब्रॉन्ज, 32 ब्रॉन्ज)
जापान- 99 मेडल (27 गोल्ड, 35 ब्रॉन्ज, 37 ब्रॉन्ज)
दक्षिण कोरिया – 102 मेडल (26 गोल्ड, 28 ब्रॉन्ज, 48 ब्रॉन्ज)
भारत – 33 मेडल (12 गोल्ड, 13 ब्रॉन्ज, 33 ब्रॉन्ज)
भारत को एशियन गेम्स की महिला टीम स्क्वैश स्पर्धा में हांगकांग से 1-2 से हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. जोशना चिनप्पा ने अपना गेम जीत लिया लेकिन तन्वी खन्ना और अनाहत सिंह हार गईं.
Asian Games Hangzhou 29 September, Day 6 Live Updates Highlights, India Medal Tally: पुरुष 50 मीटर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड
चीन में चल रहे एशियन गेम्स में 50 मीटर राइफ़ल 3-पोज़िशन मुक़ाबले में पुरुष टीम ने गोल्ड जीता है. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण की तिकड़ी ने इस मुक़ाबले को जीत कर देश के लिए शूटिंग में पांचवा गोल्ड जीत लिया है.
10.00 AM September 29
10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय महिलाओं ने जीत गोल्ड और सिल्वर
भारत की पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस फाइनल में भारत के लिए गोल्ड जीत लिया है. पलक ने 242.1 अंको पर निशाना साध कर गोल्ड हासिल किया. तो वहीं भारत की ईशा सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने 239.7 अंकों के साथ सिल्वर अपने नाम किया.
भारत की अब तक की पदक तालिका
8 गोल्ड, 11 सिल्वर, 12 ब्रॉन्ज: कुल 31 मेडल
1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट): सिल्वर
13: इबाद अली सेलिंग (RS:X): कांस्य
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड
17: सिफत कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: विष्णु सर्वनन, सेलिंंग (ILCA7): ILCA7
21: ईशा सिंंह, 25 मीटर पिस्टल शूटिंंग (महिला वर्ग): सिल्वर
22: अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): सिल्वर
28 सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रार: सांडा कैटगरी): सिल्वर
28 सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रार: सांडा कैटगरी): सिल्वर
24: 10 मीटर एयर पिस्टल (अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल) : गोल्ड
25: अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज
29 सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
26: ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक गुलिया (10 मीटर एयर राइफल शूटिंग): सिल्वर
27: ऐश्वर्य प्रताप सिंंह तोमर, अखिल श्योराण, स्वप्निल कुसाले ( 50 मीटर राइफल 3पी शूटिंग): गोल्ड
28: टेनिस युगल (रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी): सिल्वर
29: पलक गुलिया (10 मीटर एयर पिस्टल): गोल्ड
30: ईशा सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल): सिल्वर
31: स्क्वैश (महिला टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज