पटना। लोक जनशक्ति पार्टी में चाचा पशुपति पारस के साथ जारी घमासान के बीच अब चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। चिराग ने एक पत्र जारी कर लोजपा में जारी कलह, चाचा पशुपति पारस, चचेरे भाई प्रिंस राज के बारे में भी कई बातें लिखी हैं।चार पन्नों के इस पत्र में चिराग ने विस्तारपूर्वक कई ऐसी बातें भी लिखी हैं, जो अबतक सार्वजनिक नहीं हुई थीं। इस बार उन्होंने जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार की भी पत्र में चर्चा की है। वैसे गत वर्ष संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनावों में भी वे खास तौर पर सीएम नीतीश कुमार के प्रति आक्रामक रहे थे।आज जारी पत्र में चिराग ने खास तौर पर लिखा है कि कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुहिम चलाई और फिर बाद में एनडीए में ही आकर मिल गए।चार पन्नो के इस पत्र के ज्यादातर भाग में पार्टी की हालिया खींचतान को लेकर बातें लिखी गई हैं, लेकिन नीतीश कुमार के बारे में भी कई बातें लिखी गई हैं।पशुपति पारस की चर्चा करते हुए चिराग ने लिखा है ‘चाचा मुझसे यह सवाल पूछ रहे हैं कि मैंने उन्हें बिहार के अध्यक्ष पद से क्यों हटाया। जब पशुपति पारस को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया, उस वक्त लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरे पिता रामविलास पासवान थे। मुझ में और प्रिंस में पापा ने कभी कोई फर्क नहीं समझा। पापा चाहते थे कि उनके रहते और चाचा जी के मार्गदर्शन में प्रिंस अपनी जिम्मेदारियों को समझ ले। इसीलिए उन्होंने चाचा की जगह प्रिंस को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया।’
चिराग ने खुला पत्र लिख चाचा पशुपति पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज को लेकर किए कई खुलासे, सीएम नीतीश पर भी निशाना साधा
SHARE