छपरा। सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के NH-19 पर माधुरी पेट्रोल पम्प के सामने मंगलवार की सुबह के लगभग 8:30 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ग्रीसगन मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रौजा निवासी महादेव प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र धर्मात्मा प्रसाद के रूप मे की गई।
घटना के संबंध मे स्थानीय लोगों ने बताया कि 10 चक्का ट्रक जो छपरा की ओर से आ रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक चालक द्वारा कई गाड़ियों में टक्कर मारते हुए धर्मात्मा प्रसाद जो सड़क के किनारे गाड़ी मे ग्रीस मार रहा था उसको रौंदकर एक अन्य ट्रक जो खड़ी थी, उसमे टक्कर मार दी।घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक चालक को पकड़ कर डोरीगंज थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
घटना के बाद डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया। इस संबंध में डोरीगंज थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं ट्रक चालक द्वारा थानाध्यक्ष को दिए गए ब्यान में बताया गया कि गाड़ी की ब्रेक फेल हो गयी थी, जिसके कारण यह घटना हो गई।