Chpara News : (छपरा)। जिला उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर मशरक थाना अंतर्गत बंसोही चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान लाल रंग की एक कार बैरियर को तोड़ते हुए भाग निकली. जिसका उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पीछा किया गया. तब तक दूर आगे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कार सवार दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं जब्त कार की तलाशी ली गई तो कार की सीट के नीचे से 1058 छोटा बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्तकर थाना लाया. इस मामले में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से अंग्रेजी शराब ले जा रहा है. सूचना के आधार पर उनके द्वारा मशरक थाना अंतर्गत बंसोही चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वह कार बैरियर को तोड़ते हुए भागी और आगे दुर्घटना ग्रस्त हो गई.
जिसके बाद पुलिस ने कार से दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों कारोबारी पटना जिला के दीघा थाना अंतर्गत दिया मखदुमपुर निवासी नरेश राय एवं दीघा थाना अंतर्गत दीघा घोड़ा दौड़ मोड़ निवासी गणेश कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया. वहीं कार की सीट के नीचे से 1058 पीस छोटा अंग्रेजी बोतल शराब भी बरामद किया गया इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों कारोबारियों को जेल भेज दिया गया.