बिहार: सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती; अगली कई छुटियाँ की गईं रद्द

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar News : बिहार सरकार ने सरकारी विद्यालयों की छुट्टियों में कटौती की है। रक्षाबंधन, दशहरा, दीपावली के, छठ सहित कई अवसरों की छुट्टियों में कमी की गई है। माह सितंबर से दिसंबर तक यानी चार महीने में 12 छुट्टियों की छुट्टी हो गई है। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने एक अहम फैसले के तहत इस साल सितंबर से दिसंबर तक की सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को संशोधित कर दिया है।

अभी से दिसंबर महीने तक कुल 23 छुटियाँ पूर्व में घोषित थीं जिनमें से 12 छुट्टियों को समाप्त कर दिया गया है। विभाग ने कहा है कि विद्यालयों में 220 कार्यदिवसों के पूरा नहीं होने के कारण बच्चों पर पड़ रहे प्रभाव के कारण इन छुट्टियों में कटौती करने का निर्णय लिया गया है।

Also Read – गिरिराज सिंह ने क्यों कहा-संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए

इन छुट्टियों में की गई है कटौती
प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक में 31 अगस्त को राखी के दिन अवकाश नहीं रहेगा। दुर्गापूजा में छह दिनों की छुट्टी घोषित थी, इसे अब दो दिन कर दिया गया है। रविवार को जोड़कर यह तीन दिन होगा। बिहार के लोकपर्व की तैयारियों के मद्देनजर दीपावली से छठ तक लगातार छुट्टी रहती है। इस बार 13 नवंबर से 21 नवंबर तक कुल नौ दिनों की छुट्टी दिख रही थी, लेकिन अब इनकी संख्या चार हो गई है। दीपावली के दिन 12 नवंबर को छुट्टी रहेगी। फिर 15 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा व गोवर्द्धन पूजा के दिन। इसके बाद 19 और 20 नवंबर को छठ का अवकाश रहेगा।

जानें कटौती की वजह क्या है
विभाग का कहना है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कम-से-कम 200 दिन, माध्यमिक विद्यालयों में 220 दिन का कार्यदिवस जरूरी है। चुनाव, परीक्षा, त्योहार, भीषण गर्मी, भीषण ठंड, बाढ़ आदि के कारण विद्यालयों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इसके साथ ही त्योहारों के मौके पर विद्यालयों के बंद होने की प्रक्रिया में भी एकरूपता नहीं है। इसलिए वर्ष 2023 के शेष अवकाशों में यह बदलाव किया गया है।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)