कितनी होती है इसरो के साइंटिस्ट की सैलरी? जानें कैटेगरीवाइज पे स्केल

Tech ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

ISRO Scientist Salary : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन या Indian Space Research Organisation (ISRO) देश का प्रीमियर संगठन है। इसका प्रशासन अंतरिक्ष विभाग (Department of Space) के अधीन है जो कि सीधे प्रधानमंत्री के तहत काम करता है। इसरो में विभिन्न पदों पर वैज्ञानिक और इंजीनियरों की भर्ती होती है। वे भी सरकारी वेतनमान और भत्ते पर काम करते हैं। इसका निर्धारण केंद्र सरकार द्वारा गठित वेतन आयोग करता है।

इसरो के वैज्ञानिकों का पे बैंड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक 75,500 – 80,000 रुपये

उत्कृष्ट वैज्ञानिक 67,000- 79,000 रुपये

साइंटिस्ट/इंजीनियर- एच एंड जी 37,400 – 67,000 रुपये

साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसजी 37,400 – 67,000 रुपये

साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसएफ 37,400 – 67,000 रुपये

साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसई और एसडी 15,600 – 39,100 रुपये

इसरो के वैज्ञानिकों का ग्रेड पे

साइंटिस्ट/इंजीनियर- एच एंड जी10,000 रुपये

साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसजी 8,900 रुपये

साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसएफ 8,700 रुपये

साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसई 7,600 रुपये

साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसडी 6,600 रुपये

इसरो में काम करने वालों को बेसिक पे के अलावा डियरनेस अलाउंस भी मिलेगा। इसमें साल में दो बार बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा केंद्र सरकार के पदाधिकारियों को मिलने वाले मकान भत्ता, यात्रा भत्ता, मेडिकल एलॉउएन्स सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)