छपरा. सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत राहीमपुर गांव के समीप तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत अनुमंडल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि, उसके चाचा का उपचार चल रहा है.
बताया जाता है कि चाचा भतीजा दोनों मढौरा एलआईसी कार्यालय में पैसा जमा करने आए थे. प्रीमियम जमा कर जाने के दौरान मढौरा थाना अंतर्गत राहीमपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे भतीजा की मौत हो गई जबकि चाचा का उपचार चल रहा है.
मृत युवक अमनौर थाना क्षेत्र के खास पट्टी गांव निवासी गजाधर राम का 40 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार राम बताया गया है. जबकि घायल उसके चाचा हरिलाल राम बताए गए हैं. सूचना के बाद मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.