छपरा। सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के रामबाग में वाहन चेकिंग के दौरान एक डस्टर कार चालक पुलिस को देखते ही चकमा देकर भागने लगा।जिसे तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ महज थोड़ी ही दूरी पर खदेड़ कर पकड़ लिया।फिर जब कार की डिक्की खोला गया तो उसमे 370 बोतल अंग्रेजी शराब भरकर रखा गया था।पुलिस ने कार को जप्त करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी कार चालक दिल्ली के मंगोलपुरी थाना के मंगोलपुरी पी/85 मुहल्ले का स्थाई निवासी किशनलाल का पुत्र कन्हैया है।
बताया जाता है कि आरोपी गोरखपुर में अस्थाई तौर पर रहकर टूल ट्रेवल्स का कार्य करता था।वह गोरखपुर के आजाद चौक से शराब की खेप लेकर आ रहा था।जिसे तरैया में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी शराब की खेप लेकर कहा जा रहा था।इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया की वे रेड छापेमारी में गुरुवार की रात्री निकले हुए थे।उसी दौरान गुप्त सूचना मिली की मसरख की ओर से एक उजली सफेद डस्टर गाड़ी शराब लेकर तरैया की ओर आ रही जिसके फिराक में वे वाहन चेकिंग के दौरान थे।उसी समय मुरलीपुर में उक्त कार चालक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया।जिसे पकड़ लाया गया।
कार को तलाशी के बाद कार की डिक्की से रॉयल ग्रीन विस्की 750 मिली का 130 बोतल,375 मिली का 160 बोतल तथा 180 मिली का 80 बोतल कुल 370 बोतल जिसकी कुल मात्रा 171.900 लीटर बरामद किया गया है।जिसके आलोक में आरोपी शराब धंधेबाज पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य किया जा रहा है।