आ गया सबसे सस्ता 4G फोन, 999 रुपये में जियो ने किया लांच, जानिए फीचर्स

Gadget ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

Reliance Jio Bharat V2 Phone : रिलायंस जियो ने 4जी फोन ‘जियो भारत V2’ (Jio Bharat V2) को लॉन्च कर दिया है। ‘जियो भारत V2’ बेहद ही किफायती दामों (Cheapest 4G Mobile) पर मिलेगा, इसकी कीमत 999 रु रखी गई है। रिलायंस जियो (Reliance Jio 4G Phone) केवल 4जी और 5जी नेटवर्क ही ऑपरेट करता है। रिलायंस जियो का दावा है कि ‘जियो भारत V2’ के दम पर कंपनी 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ लेगी।

‘जियो भारत V2’ सबसे सस्ता फोन है। यह 999 रु के दाम पर उपलब्ध है। जियो ने यह फोन भले ही 1000 रुपये से भी कम में लांच किया है, लेकिन इसके साथ मिलने वाले फीचर किसी प्रीमियम फोन से कम नहीं हैं। ‘जियो भारत V2’ का मासिक प्लान (Cheapest Monthly Plan for Mobile tarrif) भी सबसे सस्ता है। इसके लिए ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 123 रु चुकाने होंगे। जबकि अन्य ऑपरेटर्स के वॉयस कॉल और 2जीबी वाले मासिक प्लान्स की शुरुआत ही 179 रु से होती है।

इसके अलावा ‘जियो भारत V2’ के ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी 4जी डेटा देगी। मतलब आधा जीबी प्रति दिन के हिसाब से मिलेगा। जियो भारत V2’ पर वार्षिक प्लान भी है जिसके लिए ग्राहक को 1234 रु चुकाने होंगे। कंपनी ने 7 जुलाई से ‘जियो भारत V2’ का बीटा ट्रायल शुरु करने की घोषणा की है। कंपनी का इरादा ‘जियो भारत V2’ को 6500 तहसीलों पर ले जाने का है।

250 मिलियन से ज्यादा हैं 2G मोबाइल यूजर्स

Reliance Jio के मुताबिक, देश में अभी भी 250 मिलियन ऐसे मोबाइल यूजर्स हैं, जो 2जी यूज करते हैं और उनके पास फीचर फोन है। कंपनी का ये भी कहना है कि इन यूजर्स के पास इंटरनेट वाले मोबाइल नहीं है।

Jio Bharat V2 के ये हैं फीचर्स

Jio के इस नए डिवाइस का वजन 71 ग्राम है, जो 4G पर काम करता है। इसमें HD वॉयस कॉलिंग, FM Radio, 128GB का SD Memoray Card सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। मोबाइल में 1.77 इंच की TFT स्क्रीन, 0.3MP का कैमरा, 1000mAh बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलता है।

कई भाषाओं में काम करता है ये फोन

Jio Bharat V2 मोबाइल के ग्राहकों को जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा। ग्राहक जियो-पे के जरिए UPI पर लेनदेन भी कर सकेंगे। भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक ‘जियो भारत V2’ में आपकी भाषा में काम कर सकेगा। यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)