छपरा: शहर के शिल्पी पोखरा से युवक का शव बरामद, मृतक की नहीं हो सकी पहचान

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा. शहर से इस समय एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां शहर के नगर थाना अंतर्गत शिल्पी पोखरा से हत्या कर फेंके गए एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शिल्पी पोखरा में शव की सूचना के बाद वहां काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद यह सूचना 112 डायल पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस के द्वारा नगर थाना पुलिस को बुलाया गया. जिसके बाद शिल्पी पोखरा से शव को बाहर निकाला गया.

शव करीब एक सप्ताह पूर्व का होने के कारण गलने की स्थिति में आ गया था. जिसके कारण शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. समाचार प्रेषण तक पुलिस ने शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है.

इस मामले में थाना नगर थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि नगर थाना अंतर्गत शिल्पी पोखरा से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव गलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद क्लियर होगा की हत्या कर शव को फेंका गया है या कोई और घटना है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं, शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण लोग तरह-तरह का कयास लगा रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अब सभी की निगाहें उस शव के पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस विषय पर विस्तृत जानकारी हासिल हो सकेगी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं)