SHARE
World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 के लिए अंतिम 20 टीमें सामने आ गई हैं. क्रिकेट इतिहास में पहली बार युगांडा(Uganda) ने अफ्रीका क्वालीफायर के अपने अंतिम गेम में रवांडा(Rwanda) को हराकर टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है.
इस टूर्नामेंट में भाग ली वाली 5वां अफ़्रीकी देश बन गया है. युगांडा ने जिम्बाब्वे(Zimbabve) को अगले साल वेस्ट इंडीज(West Indies) और यूएसए(USA) में होने वाले टूर्नामेंट में जगह बनाने से रोक दिया है.
नामीबिया(Namibia) ने टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चूका है. युगांडा क्वालीफाई करने के लिए प्रबल दावेदार था क्योंकि उनका मुकाबला जीत रहित रवांडा से था.
????????अफगानिस्तान
????????ऑस्ट्रेलिया
????????बांग्लादेश
????????कनाडा
इंग्लैंड
????????भारत
????????आयरलैंड
???????? नामीबिया
????????नेपाल
????????नीदरलैंड्स
???????? न्यूजीलैंड
????????ओमान
????????पाकिस्तान
???????? पापुआ न्यू गिनी
स्कॉटलैंड
????????दक्षिण अफ़्रीका
????????श्रीलंका
???????? युगांडा
???????? यूएसए
????️वेस्टइंडीज