छपरा: बालू लदे वाहनों की चेकिंग के दौरान CO व पुलिस टीम पर हमला, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, 5 गिरफ्तार

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। सारण जिले के परसा प्रखंड कार्यालय पेट्रोल पंप के समीप सीओ अखिलेश चौधरी तथा स्थानीय पुलिस द्वारा बालू लोड वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा था। जांच अभियान में सीओ द्वारा बालू लोड एक हाइबा को जप्त किया गया। जप्त कर पंप के समीप लगाकर पुलिस जांच में जुट गई तभी मौका का लाभ उठा चालक हाइबा लेकर भागने लगा।

पुलिस पीछा करते हुए थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पहुँची तभी चालक ने सड़क को अवरुद्ध करने के लिए बीच सड़क पर बालू गिरा सड़क को अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद चालक हाइबा छोड़ भागने में सफल रहा। पुलिस ज्योहीं सड़क अवरुद्ध वाले स्थान पर पहुँची तो देखा कि कुछ ग्रामीण बालू को उठाकर घर में छुपा रहे है।

पुलिस द्वारा बिरोध करने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर लाठी,डंडा के साथ हमला कर दिया गया और पत्थर बाजी की जाने लगी। साथ ही पुलिस वाहन जिप्सी को छतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की सूचना पर मकेर पुलिस पहुँची। परसा तथा मकेर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर पुलिस द्वारा थाना में 28 नामजद तथा 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी हरेन्द्र साह,पिता यदु साह,मिथलेश कुमार साह पिता हरेन्द्र साह,उषा देवी पति सुनील साह,रिशा कुमारी पिता सुनील साह,विशाल कुमार पिता सुदीश राय को जेल भेज दिया गया है।

बिहारी खबर लाइव ऐप डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर पर, यहां क्लिक करें

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)