Bihar By-election Counting : बिहार में दो विधानसभा सीटों, कुशेश्वर स्थान (सुरक्षित) और तारापुर में हुए उपचुनाव के नतीजे (Bihar By-election results) मंगलवार, 2 नवंबर को घोषित होंगे। चुनाव आयोग (Election Commission of India) द्वारा दोनों सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। कर्मियों की प्रतिनियुक्ति से लेकर गणना टेबल की संख्या सब निर्धारित कर ली गई है।
तेरहवें राउंड में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी की बढ़त कम हुई है।वे मात्र 6242 मत से आगे हो गए हैं। 13वें राउंड में राजद को 28327, जदयू को 34569, कांग्रेस को 3091 और लोजपा रामविलास को 3422 वोट मिले हैं। 13वें राउंड में 76 हजार 688 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है।
इधर तारापुर विधानसभा सीट पर राजद की बढ़त बरक़रार है। तारापुर विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की काउंटिंग में राजद प्रत्याशी अरुण साह 3744 वोटों से आगे चल रहे हैं। राजद कैंडिडेट अरुण साह को 21770 तो जेडीयू के राजीव कुमार सिंह को 18026 वोट मिले हैं।
इससे पहले 11 वे दौर की गिनती खत्म होने के बाद कुशेश्वरस्थान में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 8960 मत से आगे थे। यहां 21902 मत राजद, 30809 मत जदयू, 2680 मत कांग्रेस और 3032 मत लोजपा (रामविलास) को मिला था। 11वें राउंड के बाद कुल 64 हजार 780 मतों की गिनती पूरी हुई थी।