SHARE
छपरा। बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने गुरुवार को जिले के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परसा, दरियापुर और अमनौर स्थित विद्यालयों और बीआरसी केंद्र की जांच की। अमनौर के एसएच 73 सोनहो अमनौर पथ के निकट पड़ने वाले आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों की जांच की। सोनहो, तख्त ढोरलाही, अभिमान ढोरलाही, कैथल ढोरलाही, नारा हाई स्कूल अमनौर बिद्यालय में मुख्य सचिव ने पहुँचकर बिद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि, ब्यवस्था, साफ सफाई छात्र छात्राओं व शिक्षको की उपस्थिति, भवन, शौचालय आदि का निरीक्षण किया।






