छपरा: शादी का कार्ड देने गए थे तीन युवक, बाइक को ट्रक ने मार दी टक्कर, दो की मौत

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। सारण जिले के मढ़ौरा में शादी का कार्ड बांट कर बाइक से घर लौट रहे युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह से जख्मी बताया जाता है। घटना मढ़ौरा-अमनौर रोड के एसएच -73 स्थित विक्रमपुर स्कूल के टर्निंग के पास हुई।

ट्रक की टक्कर लगने के कारण एक ही बाइक पर सवार तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचते के साथ ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल तीसरा युवक इलाजरत बताया जाता है। यह संयोग ही था कि जिसकी शादी होनी है वह युवक जख्मी है लेकिन सुरक्षित बताया जा रहा है। दोनों मृतक मढ़ौरा हसनपुरा खरौनी गांव के निवासी जबकि जख्मी युवक शंकर डीह परसा का निवासी बताया गया है।

मृतकों में खरौनी निवासी मुकेश राम का 23 वर्षीय पुत्र अर्जुन राम और वीर बहादुर राम का 19 वर्षीय पुत्र मितेश कुमार शामिल हैं। वहीं जख्मी युवक परसा शंकरडीह निवासी स्व वीमल मांझी का पुत्र 22 वर्षीय दीपक कुमार बताया जाता है। 

दुर्घटना में जख्मी शंकरडीह परसा निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उसकी शादी 28 जून को है। शादी को लेकर ही वह निमंत्रण पत्र बांटने के लिए निकला था।  घर से निकलने के बाद उसने पहले सात मंदिरों में शादी कार्ड को चढ़ाया फिर खरौनी में कार्ड देने आया था।

खरौनी में शादी कार्ड देने के बाद जब वह वापस घर जाने लगा तो अर्जुन कुमार ने कहा कि उसे कुछ जरूरी काम है उसे भी साथ लेकर चले। उसने कहा कि उसे अमनौर में उतार देना। अर्जुन कुमार ने अपने साथ एक और युवक नीतीश कुमार को भी बाइक पर बैठा लिया। 

दीपक ने बताया कि अर्जुन उसे रास्ता बता रहा था वह उस रास्ते से चलने लगा। अचानक मेन रोड पर टर्निंग के पास तेजी से आ रही एक ट्रक ने तेज ठोकर मार दिया। जिससे वह उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में फेंका गया था। थोड़ी देर बाद जब उसे होश आया तो अर्जुन राम की मौके पर मौत हो गई थी और नितेश बुरी तरह से जख्मी था। वह किसी तरह से नितेश को लेकर मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचा। जहा नितेश की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।