छपरा-सीवान,भटनी-बरहज व छपरा-थावे सहित कई अनारक्षित ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर बिहार राष्ट्रीय
SHARE

वाराणसी। रेल यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। कोरोना के प्रकोप के कारण बंद हुई कई अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ियों का फिर से संचालन किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।खास बात यह है कि इस गाड़ी में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

पूर्वोत्तर रेल मंडल, वाराणसी के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि

  • 05145 छपरा-सीवान विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05146 सीवान-छपरा विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05153 सीवान-गोरखपुर (वाया कप्तानगंज) विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05154 गोरखपुर-सीवान (वाया कप्तानगंज) विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05151 भटनी-बरहज बाजार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 22 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05152 बरहज बाजार-भटनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 22 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05133 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 25 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05134 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 25 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05143 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05144 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05122 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05124 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
  • 05123 थावे-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *