West Indies vs India Live Score : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और रन से हरा दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट चटकाए. दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए. रविंद्र जडेजा ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट चटकाए. अश्विम ने पहली पारी में भी 5 विकेट हासिल किया था. इससे पहले भारत ने अपनी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 के स्कोर पर घोषित कर दी. भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने शानदार 171, कप्तान रोहित शर्मा ने 103 तथा विराट कोहली ने 76 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारत को 271 रन की बढ़त मिली.
दूसरे दिन स्टंप के समय भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना कर वेस्टइंडीज पर पकड़ मजबूत बना ली है. डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 143 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उनके साथ विराट कोहली 36 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने भी आउट होने के पहले शानदार 103 रन बनाए. लचंब्रेक तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 146 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज के 150 रन के स्कोर से भारत अब सिर्फ 4 रन पीछे है और उसके सभी विकेट हाथ में हैं. यशस्वी जयसवाल 62 और कप्तान रोहित शर्मा 68 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
वेस्टइंडीज की पहली पारी के 150 रन के जबाब में भारत ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं. अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज की पारी 150 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई है. भारत की ओर से अश्विन ने 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा जडेजा ने 3 और ठाकुर तथा सिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
पहले दिन लंच तक भारतीय टीम अपने गेंदबाजों की बदौलत वेस्टइंडीज पर हावी हो गई है. लचंब्रेक तक वेस्टइंडीज की टीम 68 रन के स्कोर पर अपने चार टॉप बल्लेबाजों को गंवा कर संघर्ष कर रही है. भारत की ओर से अश्विन ने 2 विकेट तथा ठाकुर और जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए हैं.
अश्विन ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. उन्होंने कप्तान ब्रेथवेट को 20 रन के निजी स्कोर पर पेवेलियन भेज दिया है. मेहमान भारत के खिलाफ आज बुधवार से शुरू हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान विंडीज पहले बल्लेबाजी कर रहा है. उसका 1 विकेट गिर गया है. चन्द्रपाल को 12 रन के निजी स्कोर पर आर अश्विन ने बोल्ड कर दिया. ताजा समाचार मिलने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 32/1 है. इस टेस्ट के जरिए यशस्वी जायसवाल और इशान किशन अपने टेस्ट करियर का आगाज कर रहे हैं.
वेस्ट इंडीज़ ने भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. दो मैचों की सिरीज़ का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है.
भारत की ओर से इस मैच में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दो साल का साइकिल इस मैच के साथ शुरू होगा.