Live : शिवाजी पार्क पहुंचा लताजी का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी

ताज़ा खबर बॉलीवुड
SHARE

Live : शिवाजी पार्क पहुंचा लताजी का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी

Lata Mangeshkar Passes away : देश की मशहूर गायिका स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन हो गया है। बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से वेंटिलेटर में रखा गया था।

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने उनके निधन की पुष्टि की है। रविवार, 6 फरवरी 2022 को सुबह 8.12 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

यहां देखें लताजी के अंतिम संस्कार से जुड़ी पल पल की लाइव अपडेट

5.45 PM : शिवाजी पार्क पहुंचा लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर

लता मंगेशकर का पार्थ‍िव शरीर श‍िवाजी पार्क पहुंच चुका है. शाम साढ़े 6 बजे लता मंगेशकर को अंत‍िम संस्कार दी जाएगी. लता के अंत‍िम संस्कार के लिए उनकी बहन आशा भोसले समेत पूरा पर‍िवार पहुंचा है. कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी श‍िवाजी पार्क पहुंचने वाले हैं. शाहरुख खान, क्रिकेटर सच‍िन तेंदुलकर समेत तमाम हस्त‍ियां यहां मौजूद हैं. 

5.20 PM : तिरंगे में लिपट आखिरी सफर पर रवाना हुईं लता मंगेशकर

तिरंगे में लिपटकर लता मंगेशकर अपने अंतिम सफर पर रवाना हो चुकी हैं. हजारों लोगों की भीड़ लता के अंतिम संस्कार में उमड़ी है. लता मंगेशकर को राजकीय सम्मान के साथ श‍िवाजी पार्क में अंत‍िम विदाई दी जाएगी.