Land For Job Case Latest Update : जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में आठ अगस्त तक सुनवाई टल गई है। सीबीआई ने आज कोर्ट में कहा कि अभी नए आरोपपत्र पर संबंधित अथारिटी से लालू समेत अन्य के खिलाफ संबंधित मंत्रालय से मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं मिली है इसलिए कुछ समय दिया जाए। इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम भी आ गया है। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई ने राऊज एवेन्यू कोर्ट को सूचित किया है कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और कुछ रेलवे अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन मंजूरी हासिल करने में उसे एक महीने का समय लगेगा। जिसके बाद अदालत ने सुनवाई 8 अगस्त तक के लिए टाल दी है।
चार्जशीट में है 17 लोगों का नाम
इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम भी आ गया है, सीबीआई ने पिछली बार कोर्ट में नया आरोपपत्र दाखिल किया था, इसमें लालू और राबड़ी के साथ तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है, इस केस में तेजस्वी के अलावा 17 लोग शामिल हैं। अगली सुनवाई में कोर्ट आरोपपत्र पर संज्ञान ले सकता है।
नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपित बनाने के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज पहली सुनवाई होनी है। बता दें कि पिछले हफ्ते की सीबीआइ ने इस मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव राबड़ी देवी तेजस्वी यादव मीसा भारती समेत 17 लोगों को आरोपित बनाया गया था।
इससे पहले मई में रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले की जांच के क्रम में सीबीआइ ने लालू परिवार के सभी सदस्यों के नाम से खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा मांगा था। साल 2004 से 2009 तक तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद, मंत्री तेजप्रताप एवं मीसा भारती समेत लालू की सभी सात बेटियों और दामाद के नाम से खरीदी, गिफ्ट की गई या लीज पर दी गई अचल संपत्ति का विवरण मांगा गया था।
सीबीआइ का आरोप है कि 2004-2009 की अवधि के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने विभिन्न रेलवे जोन में समूह ‘डी’ पदों पर नियुक्त करने के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीनी संपत्ति हस्तांतरित करके भ्रष्टाचार किया था।