2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ कल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उतरेगी टीम इंडिया,प्लेयिंग इलेवन का हुआ एलान

खेल ताज़ा खबर
SHARE

सेंट्रल डेस्क। कल से शुरू हो रही क्रिकेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया के प्लेयिंग इलेवन का एलान हो गया है। प्लेयिंग इलेवन में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। स्पिन डिपार्टमेंट की कमान रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा संभालेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के जिम्मे होगी।

कल यानि 18 जून से इंग्लैंड के साउथम्प्टन के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाजी की कमान विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल के कंधों पर होगी। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान लगभग 65 के शानदार औसत से रन बनाए हैं, वहीं युवा शुभमन गिल ने भी ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान ओपनिंग स्लॉट में अपने प्रदर्शन से स्थायित्व का अहसास कराया है। उधर टीम इंडिया का मध्यक्रम काफी अनुभवी दिख रहा है। मध्यक्रम की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के मजबूत कंधों पर होगी।

टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत निभाएंगे। युवा ऋषभ पंत ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं ऑलराउंडर की भूमिका रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन निभाएंगे। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 4 बार शतकीय पारी खेल चुके हैं, वहीं जडेजा ने भी कई मौकों पर अपनी शानदार बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। जडेजा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक भी दर्ज है। कुल मिलाकर टीम इंडिया की यह लाइनअप काफी मजबूत नजर आ रही है और दर्शकों को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

वैसे इंग्लैंड के कंडीशन में न्यूजीलैंड से पार पाना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाली है। न्यूजीलैंड की टीम पहले से इंग्लैंड में है और वहां के कंडीशन्स से वाकिफ हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ कुछ दिन पहले खत्म हुई टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान इंग्लैंड को हरा दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में दिखे थे और इंग्लैंड की सीमिंग फ्रेंडली कंडीशन न्यूजीलैंड के सीम गेंदबाजों को ज्यादा सूट कर सकता है।

हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ी भी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं लेकिन उन्हें वहां कोई प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है। भारतीय टीम ने वहां इंटरटीम यानि खुद के खिलाड़ियों में से ही दो टीम बनाकर प्रैक्टिस मैच खेला था। देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के कंडीशन से तालमेल बिठा पाए हैं या नहीं।

दोनों ही टीमो में तेज गेंदबाजी का विभाग काफी मजबूत नजर आ रहा है। हां, स्पिन डिपार्टमेंट में अश्विन और जडेजा की मौजूदगी से टीम इंडिया का पलड़ा जरूर भारी नजर आ रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *