अजित पवार ने खुद संभाली NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान, चाचा शरद पवार को पद से हटाया

ताज़ा खबर राजनीति राष्ट्रीय
SHARE

Maharashtra NCP Crisis LIVE: अजित पवार और शरद पवार गुट की मुंबई में बैठक हुई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके गुट के नेताओं ने मुंबई के एमईटी बांद्रा में इकट्ठा होकर शक्ति प्रदर्शन किया। अजित पवार की बैठक में एनसीपी के 35 विधायकों और पांच एमएलसी के शामिल होने का दावा किया गया। वहीं, शरद पवार गुट ने भी अपनी बैठक की। इस बैठक में 13 विधायक शामिल हुए।

अजित पवार ने ठोका पार्टी पर दावा

अजित पवार ने एनसीपी पर अपना दावा ठोका है। अजित पवार ने एनसीपी के चुनाव चिह्न पर भी अपना दावा किया है। चुनाव आयोग को इस संबंध में अजित पवार की एक चिट्ठी मिली है।

अजित पवार को 35 विधायकों का समर्थन: सूत्र

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि अजित पवार को 35 विधायकों और पांच एमएलसी का समर्थन हासिल है। वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल ने अजित पवार को 40 से अधिक विधायकों का समर्थन मिलने का दावा किया है। भुजबल ने कहा कि 40 से अधिक विधायक और एमएलसी हमारे साथ हैं। हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है। हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली।

पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है- शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं। जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया। अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है।