बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच वज्रपात से राज्य में नौ लोगों की मौत हो गई है। बिहार के बांका में 2, बक्सर में 2, भागलपुर में 1, रोहतास में 1, जहानाबाद में 1, औरंगाबाद में 1 एवं जमुई में 1 व्यक्ति की मौत वज्रपात से हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये आपदा अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें तथा बारिश और वज्रपात के समय घरों में रहें।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सबसे अधिक पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में 188.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। वहीं, पूर्णियां के जलालगढ़ में 56.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जमुई, अररिया, किशनगंज, लखीसराय, नवादा, खगड़िया और बांका जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौतों पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “राज्य के बांका में 2, बक्सर में 2, भागलपुर में 1, रोहतास में 1, जहानाबाद में 1, औरंगाबाद में 1 एवं जमुई में 1 व्यक्ति की वज्रपात से मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।”
उन्होंने राज्यवासियों से अपील किया कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घर में रहें, सुरक्षित रहें।
31 से 33 डिग्री के बीच बना रहेगा अधिकतम तापमान
नौ जुलाई तक के लिए जारी पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।