Bihar By-election Result Live : कुशेश्वरस्थान और तारापुर में काउंटिंग शुरु

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar By-election Result Live :

यह खबर हम लगातार अपडेट कर रहे हैं। पल-पल की खबर के लिए इस न्यूज़ को कृपया बार-बार क्लिक करते रहें।

बिहार में दो विधानसभा सीटों, कुशेश्वर स्थान (सुरक्षित) और तारापुर में हुए उपचुनाव के नतीजे (Bihar By-election results) मंगलवार, 2 नवंबर को घोषित होंगे। चुनाव आयोग (Election Commission of India) द्वारा दोनों सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। कर्मियों की प्रतिनियुक्ति से लेकर गणना टेबल की संख्या सब निर्धारित कर ली गई है।

तारापुर विधानसभा —29 राउंड की गिनती होनी है

18 राउंड की गिनती समाप्त
आरजेडी – 48921 ,
जेडीयू – 48408 मत प्राप्त।
513 मतों से आरजेडी आगे।

खड़कपुर प्रखंड की गिनती चल रही है ।
संग्रामपुर प्रखंड का मतगणना बाकी है।

तारापुर में 16वें राउंड की गिनती…

राजीव कुमार सिंह जदयू-42970

अरुण कुमार साह राजद- 44537

1567 मत से राजद उम्मीदवार अरुण साह आगे

2.15 PM – कुशेश्वरस्थान से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी की जीत लगभग तय हो चुकी है।

20 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 11हजार 815 मत से आगे

42409 मत राजद

54224 मत जदयू

4759 मत कांग्रेस

5329 मत लोजपा (रामविलास)

1 लाख 18 हजार 245 मतों की गिनती हुई पूरी

अब मात्र 3 राउंड की गिनती है बाकी।

2.05 PM – मुंगेर के तारापुर विधानसभा में 12 वां चरण की गिनती खत्म

राजद को 35507 और जदयू को 31888 वोट मिले। राजद के अरुण साह 3619 वोट से आगे।

2.00 PM – दरभंगा

Evm के 19 वे दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 11हजार 447 मत से आगे
39969 मत राजद
51416 मत जदयू
4605 मत कांग्रेस
5214 मत लोजपा रामविलास
1 लाख 12 हजार 147 मतों की गिनती हुई पूरी
4 राउंड की गिनती अभी है बाकी है ।

1.30 PM – दरभंगा (कुशेश्वर स्थान) में 18 वे दौर की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 10 हजार 615 मत से आगे

37847 मत राजद

48462 मत जदयू

4275 मत कांग्रेस

4740 मत लोजपा रामविलास

1 लाख 5 हजार 666 मतों की गिनती हुई पूरी

5 राउंड की गिनती अभी है बाकी

1.00 PM – कुशेश्वरस्थान– 17 वें दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 9885 मत से आगे

35923 मत राजद

45808 मत जदयू

3954 मत कांग्रेस

4646 मत लोजपा रामविलास

1 लाख 26 मतों की गिनती हुई पूरी

6 राउंड की गिनती अभी है बाकी

12.45 PM तारापुर विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की काउंटिंग में राजद प्रत्‍याशी अरुण साह 3744 वोटों से आगे चल रहे हैं। राजद कैंडिडेट अरुण साह को 21770 तो जेडीयू के राजीव कुमार सिंह को 18026 वोट मिले हैं

12.45 PMतेरहवें राउंड में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी की बढ़त कम हुई है। वे मात्र 6242 मत से आगे हो गए हैं। 13वें राउंड में राजद को 28327, जदयू को 34569, कांग्रेस को 3091 और लोजपा रामविलास को 3422 वोट मिले हैं। 13वें राउंड में 76 हजार 688 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है

11. 45 AM – दरभंगा —कुशेश्वरस्थान

11 वे दौर की गिनती खत्म

जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 8960 मत से आगे

21902 मत राजद

30809 मत जदयू

2680 मत कांग्रेस

3032 मत लोजपा (रामविलास)

64 हजार 780 मतों की गिनती हुई पूरी

11.30 AMतारापुर विधानसभा सीट पर छठे राउंड की काउंटिंग में राजद प्रत्‍याशी अरुण साह 2551 वोटों से आगे चल रहे हैं। राजद कैंडिडेट अरुण साह को 18450 तो जेडीयू के राजीव कुमार सिंह को 15899 वोट मिले हैं

10.25 AM – कुशेश्वरस्थान, दरभंगा –

Evm के पांचवे दौर की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 426 मत से आगे

11804 मत राजद

12230 मत जदयू

879 मत कांग्रेस

1503 मत लोजपा (रामविलास)

29 हजार 104 मतों की गिनती हुई पूरी

9.30 AM – कुशेश्वरस्थान, दरभंगा –

पहला round

Rjd—-2509

Jdu—-2112

Rjd—आगे—397

9.30 AM – तारापुर 1658 वोट से जदयू आगे चल रहा है

9.00 AM. – कुशेश्वरस्थान

Rjd—-8, Jdu—–5, सात वोट हुआ रद्द, एक अन्य

21 Postal ballot की हुई गिनती

यह भी पढ़ें – Fake Inspector Arrested : बिहार के इस थाने में आराम से ड्यूटी बजा रहा था फर्जी दारोगा,गश्ती से अनुसंधान तक कर रहा था हर काम

बता दें कि विधानसभा की दोनों सीटों पर उपचुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद मंगलवार, 2 नवंबर को मतगणना होगी। मतगणना के तत्काल बाद दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दोनों विधानसभा सीटों की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
आयोग ने दोनों विधानसभा उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतगणना के दौरान अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
साथ ही, आयोग ने कहा है कि मतगणना के सभी चरणों के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी का पालन सहित कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें – By-election Results : पश्चिम बंगाल में ममता का जादू बरकरार, उपचुनाव की चारों सीटों पर TMC को बढ़त

तारापुर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार राजीव सिंह और आरजेडी कैंडिडेट अरुण साह के बीच माना जा रहा है। जबकि कुशेश्वरस्थान में आरजेडी के गणेश भारती और जेडीयू उम्मीदवार अमन हजारी के बीच कड़ी टक्कर है।

दोनों सीटों को मिलाकर कुल 49.59 प्रतिशत जनता ने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि,पिछले दो विधानसभा आम चुनावों की तुलना में इन दोनों क्षेत्रों के उपचुनाव में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ। बता दें कि पिछले वर्ष हुए बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों सीटें जेडीयू के खाते में गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *