पटना. महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बाद से ही बिहार में भी सियासी सरगर्मी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के घटनाक्रम के बाद से बीजेपी नेता सुशील मोदी, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान आदि ने बिहार में भी जेडीयू में उथलपुथल की संभावना जता दी. सियासी हलकों में एक चर्चा यह भी चलने लगी है कि क्या नीतीश कुमार फिर से दूसरे पाले में जाएंगे ? वहीं अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी इसे लेकर कई बातें कही हैं.
सम्राट चौधरी ने कहा, ”बीजेपी का स्पष्ट है कि हम नीतीश कुमार जी और लालू प्रसाद यादव जी को मिलकर 2024-25 में हराएंगे. उनकी पार्टी से कोई हमारा लेना देना नहीं है. न जोड़ने की इच्छा है न तोड़ने की इच्छा है. पूरी तरह बीजेपी का इनसे विरोध है. 2024-2025 में इनके ख़िलाफ़ लड़ने का काम करेंगे.”
सम्राट चौधरी ने आगे कहा, ”बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार अप्रसांगिक हो चुके हैं. नीतीश जो आज माननीय सांसद और विधायक याद आ रहे हैं.”
इससे पहले सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व वर्तमान में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा था, ”बिहार में भी महाराष्ट्र-जैसी स्थिति बन सकती है, इसे भांप कर नीतीश कुमार ने विधायकों से अलग-अलग बात करना शुरू कर दिया है.जेडीयू के विधायक-सांसद न राहुल गांधी को स्वीकार करेंगे, न तेजस्वी यादव को. जेडीयू में भगदड़ की आशंका है.”