Chapra News : बिहार के सारण में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत

जिलानामा ताज़ा खबर
SHARE

Chapra News : छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 (Chapra Mujuffurpur NH 722) भेल्दी थाना क्षेत्र (Bhedi Thana) स्थित ख़रीदहा टोल प्लाजा (Kharidaha Toll plaza) के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गया जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। एक मृतक टोल प्लाजा के सुपरवाइजर औरंगाबाद जिले के मदन पुर थाना क्षेत्र सैंडल निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह का पुत्र सौरभ कुमार सिंह बताया जाता है वहीं, दूसरा मृतक युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो बाजार निवासी रामचन्द्र साह का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ गमा बताया जाता है।

दोनों घायल युवक सोन्हों गाव निवासी बिनय शंकर तिवारी का पुत्र बिकास तिवारी व पिंटू तिवारी का पुत्र सुधांशू तिवारी बताया जाता है।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रविवार, 31 अक्टूबर की रात्रि में रोहित कुमार अपने दोस्तों के साथ बाइक से भेल्दी के तरफ जा रहा था।

उसी वक्त विपरीत दिशा से टोल प्लाजा का सुपरवाइजर अपने बाइक से सोनहो बाजार से अपने कर्मी को लाने जा रहा था। इसी दौरान टोल प्लाजा के समीप दोनों बाइक की सामने सामने टकर हो गई।वही घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस ने करवाई में जुट गई है।

सारण के परसा में वाहन की ठोकर से महिला की मौत

भेल्दी थाना के ख़रीदाहा गाँव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।मृतक महिला रिविलगंज (Revilganj Thana) थाना क्षेत्र के गोदना गाँव (Godana Village ) निवासी रविन्द्र मांझी उरर्फ नाहक मांझी की 35 बर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी बताई जाती है,जबकि घायल देवर पटिंगन मांझी का पुत्र संजय मांझी बताया जाता है।

घटना के उपरांत दोनों घायलों को स्थानीय लोगो द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही पति रविन्द्र मांझी, भाई स्वामी नाथ मांझी, पुत्र दीपक कुमार,सूरज कुमार,प्रिंस कुमार तथा कुणाल कुमार समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला अपने देवर के साथ बाइक से मैके परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा बांध (Bankerawa bandh) निवासी स्वामी नाथ मांझी के यहां जा रही थी।इसी दौरान ख़रीदाहा गाँव के समीप अज्ञात वाहन पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया।जिससे महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई।

वाहन चालक मौके का लाभ उठा भागने में सफल रहा।घटना की सूचना पर परसा पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुँच परिजनों से घटना की जनकारी लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *