लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, बनाया आरोपी

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Tejashwi Yadav News: लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर उन्हें आरोपी बनाया है. लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार (3 जुलाई) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है. खबरों के मुताबिक आरोप पत्र में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कंपनियों समेत कई अन्य लोगों के नाम आरोपी के तौर पर शामिल हैं. लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

इससे पहले इसी मामले में सीबीआई ने 16 मई को देशभर में कई जगहों पर छापे मारे थे. सीबीआई की कई टीमों ने पटना, आरा, भोजपुर, दिल्ली, गुरुग्राम समेत 9 जगहों पर छापे मारे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की है वह ये एक फ्रेश चार्जशीट है. यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट नही है. लैंड फॉर जॉब घोटाले में तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी, मीडिल मैन, अलग-अलग तत्कालीन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ फ्रेश चार्जशीट दाखिल हुई है. इससे पहले लैंड फॉर जॉब के एक अलग जोन में लालू और राबड़ी के खिलाफ चार्जशीट अलग दाखिल हो चुकी है. इस मामले में वो जमानत पर हैं. अब तीनों के खिलाफ फ्रेश चार्जशीट दाखिल की गई है. अब इस मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में 12 जुलाई को कोर्ट में फ्रेश चार्जशीट पर सुनवाई होगी.

क्या है लैंड फ़ॉर जॉब मामला

जमीन के बदले नौकरी का यह कथित मामला वर्ष 2004 और 2009 के बीच का है. उस वक्त केंद्र में कांग्रेस की यूपीए-1 सरकार थी. इसमें लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. आरोपों के मुताबिक, लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में समूह ‘डी’ पदों पर कई लोगों को बिना नियमों को पूरा किए हुए नियुक्त किया गया था. रेलवे में भर्ती के लिए ना कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था. इसके बदले में संबंधित व्यक्तियों ने लालू यादव के परिवार के सदस्यों को और इस मामले में लाभार्थी कंपनी ‘एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ को अपनी जमीन दे दी थी.

 

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)