Bihar Teacher Protest : भाजपा अब दस लाख रोजगार, एसटीईटी, बीटेट, सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सीधी बहाली सहित शिक्षकों के हित में सड़क पर उतरेगी. इसे लेकर 13 जुलाई को “विधानसभा मार्च” का आयोजन करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सरकार से कहा कि दस लाख सरकारी नौकरी का जवाब दो. CTET-BTET-STET को BPSC से छूट देकर सीधी नियुक्ति हो. नियोजित और शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा मिले. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर पार्टी द्वारा पटना के गांधी मैदान से बिहार विधानसभा तक मार्च किया जाएगा.
बता दें कि शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान आज पटना में भारी बवाल हुआ है. पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को पीटा है, साथ ही कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार भी किए गए हैं. हजारों शिक्षक अभ्यर्थी हाथों में तिरंगा लेकर राजभवन की ओर बढ़ रहे थे कि जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
Also Read : पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई हिरासत में
अभ्यर्थी आगे न जा पाए इसके लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. फिर अभ्यर्थी बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे.
राजभवन मार्च करने के लिए पूरे बिहार से शिक्षक अभ्यर्थी राजधानी पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे. जैसे ही अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहा पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने हालात को कंट्रोल में करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया और अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया.
इस दौरान अभ्यर्थियों ने भी पुलिस पर पथराव किया. लगभग डेढ़ दर्जन अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है. कई अभ्यर्थी चोटिल हो गए. शिक्षक अभ्यर्थी बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से वह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी वाजिब मांगों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
इसी के लिए सड़क पर उतरे हैं. सरकार को उन लोगों ने 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था लेकिन डोमिसाइल नीति को इस दौरान वापस नहीं लिया गया, जिस कारण मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा है. बता दें कि पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है.