Bihar Weather Alert : बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में इन दिनों मानसून की मेहरबान है. मौसम की ये मेहरबानी राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगी. इस दौरान चार जुलाई तक पूरे राज्य में गरज के बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दो जुलाई को राज्य के पांच जिलों जबकि तीन जुलाई को बिहार के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

रविवार, 2 जुलाई को राज्य के जिन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. वहीं तीन जुलाई को इन पांच जिलों के अलावा पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने पूर्वानुमान बताया है कि सूबे में जुलाई महीने में सामान्य से कम बारिश होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में जून के महीने में सामान्य से 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं, शनिवार, 1 जुलाई को अररिया के फारबिसगंज में 143.2 मिमी, कटिहार के बलिरामपुर में 107.4 मिमी और मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में 98.4 मिमी बारिश हुई.

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)