बिहार के लखीसराय में नीतीश कुमार पर बरसे अमित शाह, कहा- कुछ तो शर्म रखिए

ताज़ा खबर बिहार राजनीति
SHARE

Amit Shah Bihar Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में है। लखीसराय में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने लखीसराय के अशोकधाम में पूजा अर्चना की। उसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। लखीसराय मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां के सांसद जदयू अध्यक्ष ललन सिंह है।

लखीसराय पहुंचे अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू कुछ तो शर्म करो, जिसने आपको गद्दी दी, उसी पर आप सवाल उठा रहे हो।

गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को पलटू बाबू बताते हुए कहा कि “अभी-अभी नीतीश बाबू पूछ रहे थे कि 9 साल में मोदी जी ने क्या किए है, तो अरे नीतीश बाबू, थोड़ा सा लिहाज करो, मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण के 9 साल हैं, मोदी जी के 9 साल भारत गौरव के 9 साल हैं,
मोदी जी के 9 साल भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं।”

अमित शाह ने कहा कि जो लोग पहले कहते थे कि धारा 370 हट आओगे तो खून की नदियां बह जाएंगे। अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में एक कंकड़ तक नहीं चला।

अमित शाह ने लालू यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज लालू यादव और अरविंद केजरीवाल सत्ता के लिए साथ आने को तैयार हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी सियासी करियर कांग्रेस के खिलाफ शुरू की थी। आज नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ हैं। लालू यादव के भ्रष्टाचार और जंगलराज के खिलाफ लड़ने वाले नीतीश कुमार उन्हीं के साथ आज खड़े हैं।