छपरा में दो युवकों को मारी गोली, शूटर को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE



छपरा. सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार में शुक्रवार की देर शाम एक अपराधी ने दो युवकों को गोली मार दी. घटना के को अंजाम भाग रहा अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ गया और भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. घटना परसागढ़ बाजार के उमाशंकर मोड़ के समीप तरवनिया जाने वाली सड़क की है. सारण पुलिस के मुताबिक भीड़ के हाथों मारा गया रविंद्र शर्मा उर्फ बुचुन शर्मा एक कुख्यात अपराधी है. घटना के पहले दोनों युवकों के घर पर जाकर उसने बकझक की थी. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और गोली से जख्मी दोनों युवकों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.

(सारण पुलिस द्वारा घटना को लेकर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति)

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण व दुकानदार मौके पर पहुंच गए. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे वारदात के आरोपित अपराधी को लोगों की भीड़ ने लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दी. गोली मारकर भाग रहे मृत अपराधी की शिनाख्त एकमा थाना क्षेत्र के रीठ गांव निवासी जगन्नाथ शर्मा के पुत्र रविन्द्र शर्मा उर्फ बुचुन शर्मा के रूप में की गई है .

वहीं, गोली लगने से घायल परसागढ़ निवासी दोनों युवकों विभूति पटेल (18) व मन्नू पटेल (18) को उपचार हेतु एकमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की जानकारी पाकर एकमा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपराधी के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है .

वारदात के वास्तविक कारणों की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. हालांकि पुलिस के आपराधिक रिकॉर्ड में मृतक लगभग 40 वर्षीय अपराधी रविन्द्र शर्मा उर्फ बुचुन शर्मा के विरुद्ध हत्या, लूट, राहजनी अपहरण, चोरी, डकैती आदि अन्य संगीन आपराधिक मामले एकमा थाना समेत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं .

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं .)