हाजीपुर के डेयरी फैक्ट्री में बड़ा हादसा, गैस रिसाव से कई मजदूरों की हालत बिगड़ी

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में एक डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया लीक हो गया है जिससे इलाके में भगदड़ मच गई है। फैक्ट्री में काम कर रहे कई मज़दूरों की हालत गंभीर है, घायल मज़दूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। DM और SP समेत जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे हैं और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

दमकल की कई गाड़ियां भी अमोनिया लीक की रोकथाम में लगी हुई हैं। अमोनिया लीक से निपटने के लिए राज्य से बाहर की टीमों को भी बुलाया गया है, मौके पर SDRF की टीम तैनात है।

बताया जाता है कि फैक्ट्री में अचानक अमोनिया गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा, जिसमें आधा दर्जन से अधिक मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी मजदूरी इधर-उधर भागने लगे।

हाजीपुर सदर अस्पताल में अमोनिया पीड़ित मजदूरों का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सभी को सदर अस्पताल में भेजा गया।