छपरा: डॉक्टर के अपहृत बेटे को पुलिस ने पटना से किया बरामद, रिश्तेदार ने ही रची थी बड़ी साजिश

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में रिश्तेदार ने ही डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 12 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को पटना से सकुशल बरामद कर लिया है. मांझी थाना क्षेत्र के चेफुल गांव से शनिवार, 24 जून 2023 को रहस्यमय ढंग से एक स्थानीय डॉक्टर का 7 वर्षीय बच्चा लापता हो गया था. परिजन अपहरण एवं किसी अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हुए थे.

बच्चे के गायब होने सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को पटना के अगमकुआं से सकुशल बरामद कर लिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि चिकित्सक रुस्तम अली का 7 वर्षीय पुत्र फरहान अली सुबह अपने घर के सामने खेल रहा था और वहीं से वो अचानक लापता हो गया.

जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन वह नहीं मिला. जैसे-जैसे समय बीतता गया घरवालों की बेचैनी बढ़ती गई तभी पता चला कि पड़ोस में रहने वाला रिश्ते में एक भगीना जीशान के साथ बच्चे को स्कूटी पर जाते देखा गया है. जब जीशान से पूछताछ की गई तो उसने बच्चे को घर के पास ही छोड़ देने की बात कही.

फिर लोगों ने जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला तो सीसीटीवी में जीशान बच्चे को एकमा की तरफ ले जाते दिखा. जब इस आधार पर जीशान से पूछताछ की गई तब पहले उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और अपने साथ नहीं होने की बात बताई.

उसके नहीं बताए जाने पर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर बच्चे को पटना के अगम कुआं इलाके से बरामद किया और छपरा के लिए रवाना हो गई है. फिर जीशान को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इसके बाद काफी मशक्कत से पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर बच्चे को पटना के अगम कुआं इलाके से बरामद किया और छपरा के लिए रवाना हो गई. इस अपहरण कांड में जीशान की संलिप्तता उजागर हुई. दरअसल जीशान को पैसे की जरूरत थी और इसके लिए उसने अपहरण का प्लान बनाया और अपने ही रिश्तेदार डॉक्टर रुस्तम के पुत्र फरहान को अगवा कर लिया.