छपरा में बड़ी कार्रवाई: प्रशासन ने रातोंरात अवैध बालू लदे 26 नाव व 1 लाख घनफिट बालू किया जब्त

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। सारण जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध समय-समय पर पर जिला प्रशासन सारण के द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है। इसके अतिरिक्त नियमित रुप से जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाती है। |

इसी क्रम में आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को देररात्रि से ही विशेष अभियान का नेतृत्व जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण ने किया। सदर अनुमंडल से लेकर सोनपुर अनुमंडल तक चलाये जा रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनुपर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं सोनपुर के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, जिला के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल ने हिस्सा लिया।

इस विशेष अभियान में विशेष रूप से मोटरबोट के जरिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अवैध बालू से लदे नावों को जब्त करने की कार्रवाई की। कुल 26 नावों को जब्त किया गया तथा डोरीगंज थाना में शिकायत दर्ज करने के साथ-साथ तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है।

विशेष अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है। कुल 15 अवैध व ओवरलोड बालू से लदे ट्रकों को जब्त किया गया। जिसमें खनन विभाग के द्वारा लगभग 60,00,000 दण्ड की राशि वसूलनीय है।

जब्त वाहनों एवं भंडार किए गए कुल लगभग .102988. घनफीट अवैध पीला बालू जब्त किया गया। बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)