India vs Pakistan SAFF Championship: सैफ चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया. एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान की टीम मैच में एक बार भी भारतीय टीम को टक्कर नहीं दे पाई. इस जीत के साथ ही भारत ने सैफ चैंपियनशिप में अपना खाता भी खोल लिया है.
बेंगलुरु के कांतावीर स्टेडियम में हुए मैच टूर्नामेंट का आगाज़ ही भारत और पाकिस्तान के मुक़ाबले से हुआ. भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल दागे. उनके अलावा उदांता सिंह ने एक गोल किया. छेत्री ने तीन में से दो गोल पेनल्टी पर किए.
सितंबर 2018 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच ये पहला मुक़ाबला था. 74वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी मिली. छेनी ने इसपर गोल करते भारतीय टीम को बढ़त को 3-0 कर दिया.
भारत का चौथा गोल 81वें मिनट में हुआ. इसके बाद पाकिस्तान के लिए वापसी मुश्किल हो गई. उदांता सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे थे. इस गोल से भारत की बढ़त 4-0 की हो गई.